टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के जाने माने एक्टरों में से एक है, जो काफी हैंडहम भी है ।
टाइगर श्रॉफ का जन्म २ मार्च १९९० को मुंबई में हुआ था।
इनके बचपन का हेमंत श्रॉफ था
इनके बचपन का नाम हेमंत श्रॉफ था, जिसको आगे चलकर बदल दिया।
इनके पिता का नाम जैकी श्रॉफ है , ये खुद एक बरे एक्टर रह चुके है ।
इनकी आरंभिक शिक्षा अमेरिकन स्कूल ऑफ़ बॉम्बे ,मुम्बई एवं कॉलेज एमिटी यूनिवर्सिटी से हुई है।
इन्होने मार्शल आर्ट की भी कई ट्रेनिंग की है और कई डिग्री भी ली है ।
इन्होने अपने करियर की शुरुआत फ़िल्म हीरोपंती से २०१४ में की थी।
और इन्हे हीरोपंथी फिल्म के लिए बेस्ट फिल्म डेब्यू का अवार्ड मिला था।
टाइगर श्रॉफ की कुल संपत्ति लगभग ८१ करोड़ है।