TMKOC: दयाबेन को कैंसर होने की बात पर जेठालाल ने उठाया सच से पर्दा।
TMKOC: दयाबेन को कैंसर होने की बात पर जेठालाल ने उठाया सच से पर्दा , तारक मेहता का उल्टा चस्मा की प्रसिद्ध अदाकारा दिशा वाकाणी उर्फ़ दयाबेन को लेकर बड़ी दुःख भरी खबर सामने आयी है कहा जा रहा है की दिशा को गले का कैंसर जैसे बीमारी हो गयी है
दिलीप जोशी जी ने बताया की दिशा वाकाणी बिलकुल ठीक है और थ्रोट कैंसर वाली खबरे महज़ एक अफवाह है. दरअसल तारक मेहता का उल्टा चस्मा की प्रसिद्ध किरदार दिशा वाकाणी उर्फ़ दयाबेन को लेकर खबरे है की उन्हें थ्रोट कैंसर हो गया है जिसको सुनते ही फैंस शॉकेड हो गए लेकिन इस बात में कोई सच्चाई नहीं है इस बात को खुद दिलीप जोशी यानि की जेठालाल ने बताया।
जेठालाल ने बताया क्या है सच।
खबरों के मुताबिक दिशा वाकाणी यानि की दयाबेन को थ्रोट कैंसर की बात कही गयी है सूत्रों के मुताबिक दिलीप जोशी ने कहा , की उन्हें सुबह से कॉल आ रहे है बौर हर बार कुछ न कुछ हालत न्यूज़ आ जाती है। उन्होंने कहा मुझे लगता है इसे बढ़ावा देने की ज़रुरत नहीं है। उन्होंने ने बताया ये सब महज़ एक अफवाह है इस पर ध्यान न दे. जिससे हमे ये पता चलता है की दयाबेन के फंस को परेशां होने की ज़रुरत नहीं है क्युकी दिलीप जोशी जी उर्फ़ जेठालाल ने साफ़ कर दिया है की एक्ट्रेस स्वस्थ है हलाकि इस बात पर दिशा वाकाणी के तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गयी है।
असित मोदी ने भी किया रियेक्ट
दिलीप जोशी की प्रतिक्रिया आने के बाद तारक मेहता के प्रोडूसर ने भी अपना रिएक्शन दिया असित मोदी ने बताया की इस बारे में उनको कोई जानकारी अभी तक नहीं मिलीं है उन्होंने कहा सोशल मीडिया पे लोग कुछ लाइक्स और क्लिक पाने के लिए ऐसे खबरे डालते है ऐसे खबरों पे ध्यसन नहीं देना चाहिए।
दिग्गज आईटी कंपनी का भी बुरा हाल सेलेक्ट करने के बाद भी भर्ती में हो रही देरी।
पांच साल पहले छोर चुकी है शो
दिशा वाकाणी को लेकर समय समय पर अलग -अलग खबरे मिलते रहती है कभी कहा जाता है की शो में जल्द ही उनकी वापसी हो सकती है और कभी कहा जाता है की अब उनकी वापसी होना अलघभग न के बराबर है। लेकिन अब जो गले के कैंसर के बारे में जो खबर सामने आ रही है उसे फैंस काफी परेशान है खबरों के मुताबिक बोलै जा रा है की शो में अलग तरीके से आवाज़ निकलने के वजह से उनको कैंसर जैसे गंभीर बेमारी का सामना करना पर रहा है। अब तक ये पता नहीं चल पाया है की दिशा वाकाणी को लेकर आखिर ये न्यूज़ उडी कहा से।
पांच साल पहले मैटरनिटी लीव पर गयी थी दयाबेन पर माँ बनने के बाद शो में उन्होंने अपनी वापसी नहीं की यही वजह है उनके शो से 5 साल पहले अलग होने की वजह शो में उनका दयाबेन का रोल हर किसी को गुदगुदाता था तारक मेहता का उल्टा चस्मा (TKMOC) में दिशा वाकाणी और दिलीप जोशी के साथ उनको केमिस्ट्री को जनता का खूब प्यार मिला। उम्मीद है की जल्द दयाबेन लोगो को अपना स्टेटमेंट देगी।
Good post!