Sukesh के चक्कर में फंसी Nora fatehi की अनसुनी कहानी, कैसे पहुंची उचाईयों तक ?
नोरा फ़तेहि के डांस का वाकई कोई तोड़ नहीं है , जिनके लाखो दीवाने है लेकिन यही नोरा मुश्किल में फस्ती दिख रही है और इस मुश्लिल का नाम है सुकेश चंद्रशेखर ठग नंबर 1 दरसल ये पूरा मामला जुड़ा है मनी लॉन्डरिंग को लेकर जिसका मास्टरमाइंड है।
- Akshara Singh : शिल्पी राज के बाद अब अक्षरा सिंह का MMS हुआ Viral.
- पोस्टपोन हुई नेशनल सिनेमा डे 2022 अब नहीं देख पाएंगे 75 रुपए में Movie
सुकेश चंद्रशेखर और इसी में अब नोरा फ़तेहि भी फस्ती चले गई खैर नोरा और सुकेश का कनेक्शन और मनी लॉन्डरिंग के जांच के लिए ही दिल्ली पुलिस की आर्थिक ब्रांच शाखा EOW ने नोरा से पूछताछ की है।
पूछताछ महा ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुडी है जिसने तिहार जेल में रहते हुए लगभग 200 करोड़ रूपये की ठगी और जबरन वसूली की थी और इस दौरान इसने जैक्विलिन फर्नांडिस और नोरा फ़तेहि को महंगी गिफ्ट भी दिए।
Nora Fatehi कौन है ?
नोरा फ़तेहि का जन्म 6 फेब्रुअरी 1992 को कनाडा में हुआ | नोरा मोरक्कन फॅमिली से तालुख रखती है नोरा ने अपनी पढाई कनाडा में ही पूरी की और स्कूल में पढाई के दौरान डांस भी सिखने लगी और कनाडा में मॉडलिंग में भी अपना हाथ आज़माया उसके बाद अचे कर्रिएर की तलाश में नोरा भारत आ गयी।
- BIG BOSS 16 PROMO OUT : इस बार खुद खेलने आ रहे है बिग बॉस।
- ब्रह्मास्त्र : कोरोना के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म।
भारत पहुंचने के बाद नोरा को बॉलीवुड में एक अलग पहचान मिली लेकिन उनके लिए ये सब कुछ इतना भी आसान नहीं था।
जब नोरा भारत आयी।
जब नोरा भारत आयी तो उनके जेब में महज़ 5000 रुपए थे और ये पैसे मुंबई जैसे शहर में रहने के लिए काफी काम थे , हलाकि जिस एजेंसी के लिए वो काम कर ऋ थी उस एजेंसी से उभे 3000 रूपये हर हफ्ते मिला करते थे उन्ही 3000 में उन्हें अपना पूरा हफ्ता निकलना पड़ता था जो बेहद मुश्किल भरा रहता था।
सिर्फ आर्थिक तंगी ही नहीं एक परेशानी और भी थी भाषा को लेकर दरअसल नोरा जब भारत आयी तो उन्हें हिंदी नहीं आती थी और उस वजह से नोरा को कई बार ऑडिशन से बहार होना पड़ता था।
यहाँ एक की लोग नोरा का मज़ाक उड़ने लगते थे कई लोगो ने तो नोरा को वापिस कनाडा जाने की भी सलाह दी , लेकिन नोरा ने हार नहीं मानी और फिर हिंदी भाषा को अच्छे तरह सीखा।
और धीरे धीरे ही सही केकिन अपना लोहा मनवाया। नोरा को जब बोलीवूड में एंट्री मिली तो नोरा ने कभी पीछे मुर कर नहीं देखा और एक से एक हिट गांव में अपने डांस और कुछ फिल्मो में अपने किरदार से सभी का दिल जीत लिया।
आसान तो कुछ भी नहीं था लेकिन नोरा फ़तेहि ने वो कर दिखाया जिसके वजह से आज वो लाखो-करोड़ो लोगो के दिल पे राज करती है |