Snake Girl-सोफे पर अजगर से लिपट कर बैठी थी लड़की लोगो को किया हक्का बक्का
गजब की चीज़ है सोशल मीडिया कब क्या वायरल हो जाये कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन सोशल मीडिया से ही पता चला की कुछ खतरनाक जानवर पालतू भी हो सकते है ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमे एक लम्बा अजगर है जिससे एक छोटी लड़की चिपक कर बैठी है जिसे देखकर लोगों को यकीं नहीं हो रहा की आखिर साँप भी पालतू हो सकता है क्या ?
अजगर के साथ लिपटकर टीवी देख रही बची
दरसअल ये वीडियो सोशल मीडिया पे ढेर सारे यूज़र्स के द्वारा शेयर किया जा रहा है वीडियो में दिख रहा है कैसे एक छोटी बची पिले सांप के साथ लिपट के टीवी देख रही है जानकारी के मुताबिक ये सांप लगभग 12 फुट का है बच्ची टीवी में बड़े ध्यान से देख रही है उसके साथ पीला अजगर भी है जो की बची से लिपटा है।
बच्ची बड़े आराम से है और डरी हुई भी नहीं है।
सबसे चौकाने वाली बात तो यह है की बच्ची बाहत आराम से टीवी देख रही है और वो दरी हुई भी नहीं है वीडियो के कैप्शन में भी लिखा गया है आपको ये नामुमकिन लगेगा लेकिन ये लड़की पूरी तरीके से सुरक्षित है। एक बार तो अगजर को अपना फन भी फैलाते हुए देखा गया लेकिन ऐसा लग रहा है की उस प्रक्रिया से लड़की को कोई फर्क नहीं पड़ रहा।
सोफे के ऊपर अजगर का फन है है और सोफे पे लड़की बैठी हुई है लोगो को कुछ देर बाद ये समझ आया की ये पीला सांप पालतू अजगर है इनको घर में रखा जा सकता है और खेला जा सकता है ऐसे अजगर का नुकसान पहुंचने का आसार लगभग न के बराबर है इसका एक वीडियो भी सामने आ रहा है जिसपर लोग जम कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।
View this post on Instagram