Home » Reshmika Mandanna हुई ट्रॉल। आपने  कारण Reshmika Mandanna हुई ट्रॉल।

Reshmika Mandanna हुई ट्रॉल। आपने  कारण Reshmika Mandanna हुई ट्रॉल।

आपने  कारण Reshmika Mandanna हुई ट्रॉल एक अलग अंदाज में दिखी साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार एक्ट्रेस रस्मिका बंदना । अपनी बोल्ड ड्रेस के कारण हुई अप्स मोमेंट का शिकार। 

Reshmika Mandanna हुई ट्रॉल

 

 

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे मशहूर अभिनेत्री स्रीवल्ली यानी की रस्मिका मंद ना को फैंस ने नेशनल क्रश भी कहा है और उन्होंने ब्यूटीफुल, क्यूटनेस स्टाइल के चलते लोगों के दिल में एक अलग ही स्थान बना ली है। वैसे तो इनकी ड्रेसिंग सेंस हमेशा ही सुर्खियों में रहती है। मगर करन जोहर की birthday party में rasmika मंदना ऐसी ड्रेस पहन कर पहुंच गई जिसे देख कर फैंस को जरा भी विश्वास नहीं हुवा, जिनके लिए उन्हें जमकर सुनाया जा रहा है।

क्यू हुए Reshmika Mandanna हुई ट्रॉल। 

दर्शल बुधवार को करन जोहर ने आपने 50वा जन्मदिन के खास मौके पर एक बहुत बड़ी पार्टी का आयोजन कराया था, जिसमे कई बड़े बड़े ब्लॉयबुड के सुपर स्टार और कई साउथ के सुपर स्टार आए थे। इसी पार्टी में साउथ के सुपर स्टार रस्मीका भी आई मगर वो एक अलग अंदाज में नजर आईं जिसमे वो काफी बोल्ड और हॉट दिख रही थी । उसने ब्लैक कलर की बॉडी कोन मेक्सी ड्रेस पहनी थी इस ड्रेस का काफी हिस्सा ट्रांसप्रेंट थी और थाई हाई सिल्ट होने के कारण काफी प्रेषणी हो रहि थी, जैसे ही इसकी वीडियो सोसल मीडिया पर आई इसमें कई बार आपने ड्रेस को ठीक करते नजर आई है, जिसे देखकर फैंस ने टूल करना सुरु कर दिए 

केसे हुई Reshmika Mandanna हुई ट्रॉल। 

इस video को फोटोग्राफर वायरल बयानी ने इस video को शेयर किया है जिसमे rasmika भी दिखाई दे रही है वही ब्लैक बॉडी कोन ट्रांसप्रेंट मेक्सी ड्रेस में बेहत ही हॉट एंड बोल्ड नजर आ रही है, लेकिन इस video में साफ साफ दिख रहा है की ड्रेस की वजह से rasmika को चलने फिरने में काफी दिक्कत हो रही है इतना ही नहीं कैमरा के सामने बार बार अपने ड्रेस को ठीक करते नजर आई।

Reshmika Mandanna हुई ट्रॉल आपने कपरो के कारण। 

ऐसे में इस video के सामने आने के बाद फैंस ने कमेंट की बौछार लगानी शुरू कर दी । किसी ने लिखा की ड्रेस अनकंफेटेबल है तो किसी ने लिखा की अगर अनकंफेटेबल है तो ऐसी ड्रेस पहनती क्यू है, सभी ने rasmika को ड्रेस के कारण काफी ज्यादा टूल कर रहे है।

RulingNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top