Raju Srivastav श्रीवास्तव को कैसे मिला था अपना पहला काम।
राजू श्रीवास्तव नहीं रहे सभी उमीदे , दुआएं , प्राथनायें बेअसर हो गयी और ज़िन्दगी और मौत की लम्बी जुंग लड़ने के बाद राजू चले गए राजू बड़ी कड़ी मशक्कत के बाद जी तोड़ मेहनत कर के इतने बड़े कॉमेडियन बन पाए थे।
मुंबई पहुंचे राजू श्रीवास्तव को ये नहीं पता था की ये शहर में ज़िन्दगी चलना इतना आसान नहीं है। कॉमेडियन बनने मुंबई आये राजू को मुंबई में बहुत तंगहाली का सामना करना पड़ा था बदहाली में पेट पालने के लिए राजू को ऑटो चलना पड़ा।
लेकिन वो कहते है न की तकदीर ही सब करवाती है , हर सीन ऊपर वाले ने पहले से ही लिखा है ज़िन्दगी की इस फिल्म का भी वही हुआ राजू श्रीवास्तव के साथ।
दरसअल उन्होंने एक दिन एक सवारी को बैठाया फिर अपना कॉमेडी का जौहर दिखाना शुरू किया इ, एक आम ऑटो वाले की ये कमल की प्रतिभा देखकर ऑटो में बैठी सवारी बेहद प्रभावित हुई उन्होंने राजू को एक पार्टी में पर्फ़ोम करने के लिए कहा राजू झट से मान वि गए।
राजू श्रीव को उस परफॉरमेंस के 50 रूपये भी मिले लेकिन इसके बाद राजू के चर्चे शुरू हो गए घरेलु पार्टियों में , सामाजिक कर्यकर्मों में उन्हें बुलाया जाने लगा।
यही सिलसिला उन्हें टीवी तक ले गया फिर गजोधर भैया पूरी दुनिया में छा गए हर कोई उनकी कॉमेडी का दीवाना था उनका अन्द्दाज भी सबसे अलग था।
लेकिन अफसोस इतनी मेहनत इतने संघर्ष के बाद राजू श्रीवास्तव ने जो कमाया जो बनाया उसे बहुत ही काम वक़्त जी सके इसे विधि का क्रुर विधान कहे या कुछ और लेकिन राजू हंसाते हंसाते रुला गए।
राजू श्रीवास्तव डेथ की न्यूज़ सुन कर हुआ पूरा व्बॉलीवूड इमोशनल
राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर सुन कर बॉलीवुड के कलाकार टूट गए है , राजू बॉलीवुड के बहुत पसंदीदा थे। हर एक्टर उन्हें दिल से प्यार करता था।
अक्षय कुमार और राजू के बीच बाहत गहरा रिश्ता था राजू के निधन ने दुःख जताते हुए लिखा है की ज़िन्दग़ी भर बहूत हँसाया राजू भाई तुमने भगवान् से प्राथना है की आपकी आत्मा को सत्गति मिले।
ज़िंदगी भर बहुत हँसाया राजू भाई तुमने…भगवान से प्रार्थना है कि आपकी आत्मा को सदगती मिले 🙏 pic.twitter.com/eG97rLPme1
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 21, 2022
अजय देवगन भी राजू के निधन से सदमे में चले गए है उन्होंने ने राजू के लिए ट्वीट कर लिखा अपने जीवन काल में अपने हमे स्क्रीन और स्क्रीन के बाहर हँसी और ढेर साडी हँसी का उपहार दिया आपका असामयिक निधन बहुत दुखदायी है ईश्वार आपके परिवार को इस शोक की घरी में शक्ति प्रदान करे।
In your lifetime you gifted us laughs & more laughs, on & off the screen. Your untimely demise makes me very sad.
RIP Raju. 🕉 Shanti.
May the Almighty give your family strength in this hour of bereavement 🙏 pic.twitter.com/RWG6AcHrid— Ajay Devgn (@ajaydevgn) September 21, 2022
ह्रितिक रोशन तो राजू के कॉमेडी के दीवाने थे निधन की खबर सुन के ह्रितिक और उनका परिवार बहुत परेशान हो गया है ह्रितिक ने ट्वीट करके लिखा राजू सर आप हमारे दिल में हमेशा रहेंगे परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं है।
Forever in our hearts. Rest in peace Raju Srivastava Sir. My condolences to the family 🙏🏻
— Hrithik Roshan (@iHrithik) September 21, 2022