पोस्टपोन हुई नेशनल सिनेमा डे 2022 की तारीख अब नहीं देख पाएंगे 75 रुपए में Bramhastra
कुछ दिनों पहले मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने 16 सितंबर को नैशनल सिनेमा डे 2022 मनाने की वजह से देश भर के सिनेमा घर में मात्र 75 रुपये में फिल्म दिखाने का फैसला लिया गया था हालांकि हितधारकों के अनुरोध के प्रति राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के तारीख जो की 16 सितम्बर है में बदला किया गया है।
नैशनल सिनेमा डे कब है ?
दरसल मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने फैसला लिया था की देश भर में में मोजुदा पीवीआर, सिनेपोलिस, आईनॉक्स, कार्निवल, मूवी टाइम्स, वेव जैसी सिनेमा श्रृंखला मुहीम का हिसा बनेगा साथी 4000 से ज्यादा स्क्रीन में सिनेमा केवल 75 रुपये है दिखाई जाएगी 16 सितंबर इसके लिए चुना गया था लेकिन अब इसकी तारीख बदल कर 23 सितंबर कर दी गई है
कोरोना काल में लंबे समय तक सिनेमाघरों में ताला लगा था इसी कारण मूवी थियेटर का कफी नुक्सान हुआ था हलकी अब धीरे धीरे चीज़े नॉर्मल हो रही है। तो सिनेमा हॉल्स सबी मूवी लवर्स को वापस लाना चाहते हैं 75 रुपये में टिकट ख़रीदने के लिए आपको केवल सिनेमा हॉल के बाहर से टिकट ख़रीदना होगा इसके अलावा आप ऑनलाइन मध्यम से भी टिकट ख़रीद सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको जीएसटी और ऑनलाइन शुल्क पे करना पड़ेगा
BIG BOSS 16 PROMO OUT : इस बार खुद खेलने आ रहे है बिग बॉस।
राष्ट्रीय सिनेमा दिवस कब मनाया जाता है ?
पहले राष्ट्रीय सिनेमा दिवस 16 सितंबर को मनया जाना था जिस वजह से फैंस नई फिल्म्स जैसे की ब्रह्मास्त्र मात्र 75 रुपए में देख सकते थे।
लेकिन फैसला में बदलाव आने की वजह से ब्रह्मास्त्र की टिकट किसी भी दिन 75 रुपये में नहीं मिलेंगे माना जा रहा है कि ये फैसला ब्रह्मास्त्र के दमदार क्रेज की वजह से लिया जा रहा है।
ब्रह्मास्त्र : कोरोना के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म।
मल्टीप्लेक्स चेन ने यह फैसला लिया है 16 सितंबर को नहीं बल्कि राष्ट्रीय सिनेमा दिवस 23 सितंबर को मनाया जाएगा रिपोर्ट्स के मुताबिक मल्टीप्लेक्स चेंज ने यह फैसला इस्लिये लिया क्यूकि उन्हें पैसा कमाना चाहते हैं।
फिल्म ब्रह्मास्त्र अच्छा काम कर रही है काफी लोग फिल्म को देखने का मन बना रहे हैं और सप्ताह के दिनों में पहले से ही फिल्म के कलेक्शन अच्छे खासे आ रहे हैं तो 16 सितंबर से फिर से वीकेंड शुरू हो रहा है है
Kim Jong Un के इस कानून से क्यों डर रही है पूरी दुनिया ?
फिल्म की टिकट 75 रुपये में बांटी जाएगी मल्टीप्लेक्स मालिकों को इसका ही नुक्सान होगा इसलिए उन्होंने ये फैसला लिया है की 16 दिसंबर को फिल्मों के टिकट 75 रुपये में नहीं मिलेगी बाल्की 23 सितंबर को मिलेंगे