New rule for Sim Card:अब नहीं ले पाएंगे नया सिम सरकार ने बदले नियम
अगर आप नयी सिम लेने की प्लानिंग में है तो ये खबर ज़रूर पढ़ ले। सर्कार सिम कार्ड को लेकर कुछ नए नियम ला रही है। नए नियम के तहत कुछ कस्टमर्स आसानी से सिम खरीद पाएंगे लेकिन वही कुछ कस्टमर्स के लिए सिम लेना और मुश्किल हो जायेगा नए नियम के तहत अब घर बैठे सिम के लिए अप्लाई करेंगे और सिम उनके घर तक डिलीवर कर दिया जायेगा।
बदल चुके है सिम लेने के नियम।
-सिम लेने के लिए सरकार ने नियम में कुछ बदलाव किया है। नए नियम के हिसाब से कंपनियां अब 18 साल से कम उम्र के बच्चों को सिम नहीं बेच पायेगी।
– 18 साल के उम्र के ऊपर के कस्टमर्स अपने नए सिम के लिए डिजिलॉकर या आधार में स्टोर्ड कोई भी डॉक्यूमेंट से खुद को वेरीफाई करवा सकते है
– बता दे की DOT का ये फैसला 15 सितम्बर 2021 को कैबिनेट के द्वारा मंज़ूरी द्वारा टेलीकॉम रिफार्म का हिस्सा है।
– यूज़र अब नया मोबाइल कनेक्शन के लिए UIDAI की ADHAAR के ज़रिये e -KYC सर्विस के माध्यम से बस एक रूपये का भुगतान कर सर्टिफिकेशन करवाना होगा।
Wipro ने 300 लोगों को निकला नौकरी से जाने क्या है मामला ?
कौन से यूज़र्स नहीं ले पाएंगे सिम ?
– नए नियमो के हिसाब से टेलीकॉम डिपार्टमेंट के मुताबिक 18 साल से काम उम्र के यूज़र्स को नहीं मिलेगा सिम।
– अगर कोई साक्ष की मानसिक हालत सही नहीं है तो ऐसे व्यक्ति भी नया सिम नहीं ले पाएंगे।
– अगर ऐसे यूज़र्स इन नियमो का पालन नहीं मानते है और नियमो का उलंघन करते पकडे जाने पर टेलीकॉम कंपनी को दोषी मन जाएगा जिस टेलीकॉम कंपनी ने सिम बेचा है।
अब आप को घर बैठे मिलेगा सिम कार्ड।
नए नियम के मुताबिक अब ग्राहकों को UIDAI के ज़रिये वेरिफिकेशन कर घर पे ही सिम प्राप्त कर पाएंगे जानकारी के लिए बता दे कस्टमर्स को सिम का कनेक्शन एक पोर्टल के ज़रिये दिया जाता है जिसके चलते ग्राहक सिम कनेक्शन के लिए घर बैठे ही आवेदन कर सकते है।