Home » ग्राम पंचायत चुनाव जीतने के बाद वार्ड सदस्य ने जनता के लिए क्या कहा ?

ग्राम पंचायत चुनाव जीतने के बाद वार्ड सदस्य ने जनता के लिए क्या कहा ?

ग्राम पंचायत चुनाव जीतने के बाद वार्ड सदस्य मुकेश जी ने जनता के लिए क्या कहा ?

अररिया जिले के पलासी प्रखंड के अंतर्गत बरदबटा पंचायत वार्ड  संख्या – 03 से वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 3  प्रत्याशी  ने चुनाव लड़ा और उन्ही में से एक प्रत्याशी मुकेश जी हैं जो की कुल 263 मतों से विजय प्राप्त किये हैं।

उन्होंने चुनाव प्रचार में बहुत सारे वादे  किये थे और बहुत सारे नयी योजनाए अपने पंचायत में लाने का दावा भी किया था। तो हम उनसे ही जानते है कि आखिर वो अपने पंचायत की जनता के भरोसे पर कितने खड़े उतरे हैं।

चलिए शुरू करते हैं  ?

वार्ड सदस्य में चुनाव जितने से पहले क्या क्या वादे किये थे ?

वार्ड सदस्य पद से जीते हुए प्रत्याशी मुकेश जी ने अपने पंचायत में बहुत सारी कार्यों की जानकारी दी जिनमे से कुछ कार्य पूर्ण हो चुके हैं , कुछ कार्य चल रहे हैं और कुछ की शुरुआत होने वाली हैं

उन्होंने आगे बताया कि  पंचायत में अभी सड़क का काम चल रहा है। जहा सड़क  कच्ची  थी उन सड़कों  पर मिट्टी डालकर उनको मरम्मत किया गया है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत  बहुत सड़कों का पक्कीकरण भी किया जा रहा है जिनमे से बहुत सारी सड़कों का काम पूरा भी हो चूका है।

जैसा की  Bihar सरकार  के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए  हर घर नल-जल योजना का आरम्भ किया गया है। तो हमने इस मुद्दे पर भी मुकेश जी से बातचीत की और उनसे पूछा कि इस योजना पर उनके पंचायत में कितना कार्य हुआ है और कितना होना बाकी है। तो आइये उनसे जानते हैं –

वार्ड सदस्य ने कुछ गंभीर बातें भी बताया ?

बरदबटा पंचायत वार्ड
बरदबटा पंचायत वार्ड

मुकेश जी ने अपने जवाब में बहुत ही गंभीर बातें  बतायी। उन्होंने पंचायत के पूर्व सदस्यों पर आरोप लगते हुए बताया कि  हर घर नल-जल योजना में पंचायत में कुछ भी कार्य नहीं  हुआ है ,कहीं नल की सुविधा नहीं है तो कहीं नल से पानी ही नहीं आता है। उन्होंने इसके लिए आवेदन भी BDO  के पास देने की सोच रखी है।

मुकेश जी ने ये भी बताया की इनमे ठीकेदारों की भी बहुत बड़ी  गलती हुई है। ठीकेदारों के द्वारा इस योजना में  जो  भी काम हुआ  है वो काम पूर्ण रूप से नहीं हुआ है। इसलिए अभी तक इस पंचायत में  इस योजना के तहत कहीं भी नल से पानी नहीं आ रहा है।

अब मुकेश जी क्या क्या करेंगे अपने वार्ड के लिए ?

इसलिए मुकेश जी ने अपने जनता से वादा किया है कि वो हर घर नल-जल योजना को ईमानदारी के साथ शुरुआत करंगे और हर घर नल-जल योजना को अपने पंचायत में पूर्ण रूप से सफल बनाएंगे।

और भी बहुत सारी  बातें उनके द्वारा की गयी जिनको जानने के लिए आपको वीडियो देखनी होगी।  Video  में आपको उनकी और भी क्या क्या योजनाएं हैं वो सारी  आपको Video के माधय्म  से जानकारी प्राप्त हो जाएँगी।

RulingNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top