आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान की घोषणा प्रधानमंत्री द्वारा की गई है यह भारत का राष्ट्रीय स्तर का अभियान है जिसमें पूरे देश के लोग अपनी-अपनी भूमिका निभाते नजर आएंगे और साथ में बड़े-बड़े मंचों पर कार्यक्रम देखने को मिलेगा जिसका थीम ‘मेरी माटी मेरा देश’ होगा।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हमारे प्रधानमंत्री द्वारा कई अभियान चलाए गए हैं जिसमें से इस स्वतंत्रता दिवस पर ‘मेरी माटी मेरा देश’ एक अभियान चलाया गया है, जिसको सभी भारतवासी इसमें अपना अहम योगदान देकर इस अमृत महोत्सव के विदाई को एक यादगार रूप में एक सफल अभियान बनाएंगे।
इस अभियान पर देश के प्रत्येक कोनों पर ‘मेरी माटी मेरा देश’ पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, जिसका उद्देश्य अमृत महोत्सव को एक यादगार समापन के साथ विदा कर सकें। प्रधानमंत्री जी द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत 9 अगस्त 2023 से लेकर 30 अगस्त तक चलेगा।
इस अभियान को अमृत महोत्सव के समापन के उद्देश्य से रखा गया है इसका मुख्य उद्देश्य हमारे देश के जवानों को एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने के लिए चलाया गया है इस अभियान के अंतर्गत 7500 कलशों में अलग-अलग गांवों से मिट्टी लाई जाएगी ये मिट्टी अपने कर्तव्य पथ स्थित दिल्ली में लाया जाएगा इससे अमृत वाटिका को बनाया जाएगा और साथ में एक नया स्मारक भी बनाया जाएगा जिसका नाम शीलाफलकम् होगा।
इस पर हमारे देश के जितने जवान हमारे मातृभूमि को आजाद करने के लिए अपनी बलिदान निछावर कर दिए हैं उन शहीदों का नाम इस पर लिखा जाएगा ।बहुत से ऐसे शाहिद सेना हैं जिनके बारे में बहुत कम लोगों को पता है ऐसे में इस अभियान के तहत उन सेनाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने का सुनहरा मौका है।
इस स्वतंत्रता पर भारत को आजाद हुए आज 76 वर्ष पूरे हो जाएंगे।
‘Meri Maati Mera Desh’ अभियान में हम सब सम्मिलित होकर इस योजना को सफल बनाने का प्रयास करेंगे, आप इस वेबसाइट merimaatimeradesh.gov.in पर जाकर अपनी सेल्फी अपलोड कर सकते हैं और साथ में भारत के राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका भी निभा सकते हैं।
15 अगस्त को भारत अपना आजादी का महोत्सव मानता है इसलिए कुछ वर्षों से प्रधानमंत्री द्वारा नए-नए अभियानों को चलाया गया है जो इस साल भी देखने को मिला है जो ‘मेरी माटी मेरा देश’ नामक अभियान को चलाया जा रहा है इसकी शुरुआत 9 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक भारत के ऐतिहासिक स्थलों पर एवं पूरे भारत के अलग-अलग हिस्सों में 30 अगस्त तक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
इस अभियान से आजादी दिलाते समय अपने प्राण त्याग देने वाले शहीदों को जो गुमनाम हो गए हैं उनको चिन्हित करके श्रद्धांजलि दिया जाएगा।
मेरी माटी मेरा देश अभियान में पूरे देश के नागरिक इसमें अवश्य हिस्सा लें और अपने देश के गुमनाम शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त करें।
धन्यवाद
Credit :
पियूष यादव ‘अभी’
इलाहाबाद विश्वविद्यालय
उत्तर प्रदेश-मऊ
ये भी पढ़े :