Manoj Bajpayee अब RJD के साथ लड़ेंगे चुनाव बिहार में।
रील लाइफ में अपने किरदार से जान दाल देने वाले मनोज वाजपई अब रियल लाइफ में लोक सभा चुनाव लड़ने जा रहे है रिपोर्ट के मुताबिक RJD उन्हें एक नया पद दे सकती है दरअसल ये चर्चा तब शुरू हुई जब शनिवार को उन्होंने राष्ट्र्य जनता दाल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष्य लालू यादव और उप मुख्या मंत्री तेजस्वी यादव से उनके घर पर मुलाकात की।
दरअसल यह कहा जा रहा है की बिहार में एक बार फिर से इस गढ़बंधन में जंगल राज का ठप्पा मरहा जा रहा है , लगातार विपक्ष के तरफ से ये कहा जा रहा है की जंगल राज की वापसी होगी ऐसे में मनोज वाजपेयी से मुलाकात एक ये भी कारन हो सकता है। अगर मनोज को RJD अपनी पार्टी में ले आती है तो उनके लिए एक साफ़ सुथरी छवि भी बन जाएगी। बेतिया चुनावी सीट से उन्हें उतरा जा सकता है।
BJP के पास अभिनेताओं की बहुत बड़ी फ़ौज है जो बिहार में वोट बैंक को प्रभावित करती है जिसमे रवि किशन , मनोज तिवारी , निरहुआ जैसे नेता है जो संसद बन चुके है ऐसे में अगर मनोज वाजपेयी की एंट्री हो जाती है राजनीति में तो उनके जरिये RJD अपनी ब्रांडिंग भी ठीक कर लेगी और सबसे बड़ी बात वोट सेंध मारी भी कर सकती है।
मनोज वाजपेयी ब्राम्हण जाती से आते है अगर वो पचमी चम्पारण से चुनाव लड़ते है और अगर उन्हें राष्ट्रीय जनता दाल यूनाइटेड एक बड़ा पद वि दे देती है तभी वो ब्राह्मण वोटो को साध सकते है ये भी कहा जा रहा है की लालू यादव से ये मुलाकात अचानक ही नै हुई थी बल्कि इसके पीछे कई महीनो की गवयत थी।
अगर मनोज पश्चिमी चम्पारण से चुनाव लड़ते है तो भारतीय जनता पार्टी के लिए वहाँ पर मुश्किलें ज़रूर होगी हलाकि पश्चिमी चम्पारण सीट से BJP के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल सांसद है।
हलाकि मनोज वाजपेयी ने इसे लेकर कुछ भी नहीं कहा है लेकिन तस्वीरो को देखकर लगता है इनके बीच काफी अछि बॉन्डिंग है। अगर RJD की ये कोशिश है की वो अपनी पार्टी की ब्रांडिंग के लिए ऐसे चेहरे को लेकर आये जिसकी बिहार में बहुत अछि पकड़ हो और हर क्षेत्र के लोग उन्हें पहचाने ऐसे में मनोज वाजपेयी के आने से RJD को फायदा होगा
अब देखना होगा की क्या 2024 में लोकसभा चुनाव में मनोज चुनावी मैदान में ताल ठोकते है या फिर रील लाइफ में ही नेता का रोले निभाने में सक्षम है।