Home » Kim Jong Un के इस कानून से क्यों डर रही है पूरी दुनिया ?

Kim Jong Un के इस कानून से क्यों डर रही है पूरी दुनिया ?

किम जोंग उन की सनकी खोपड़ी ने बना दिया है ऐसा कानून जिस से दुनिया फिर से एक बार टेंशन में है आईये जानते हैं क्या है ये कानून और दुनिया क्यों है टेंशन में। 

कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन लगतार अपने कानूनों में परिवर्तन कर दुनिया की परेशानी बढ़ाने में लगा है एक बार फिर से किम जॉन्ग उन ने ऐसे कानून को मान्यता दे दी है जिस्से  पूरी दुनिया को सोचने पर मजबूर कर दिया है

रिपोर्ट के मुताबिक किम जोंग उन ने ऐसे कानून प्रति हस्तक्षर कर दिया है जिसके लिए उत्तर कोरिया की सेना को अपनी मर्जी से दुश्मन के खिलाफ  परमाणु हमला करने का अधिकार मिल गया है। 

क्या वाकई में Kim Jong Un के इस कानून से क्यों डर रही है पूरी दुनिया ?

यह खबर पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है , बता दें की किम जोंग अक्सर मिसाइल परीक्षण और परमाणु हथियारों को लेकर चर्चा में रहता है इस बीच उत्तर कोरिया का ताना शाह अपने परमानु हथियारों और मिसाइल कार्यक्रमो को विस्तार करने पर लगा है। 

परमानु हाथियारो को लेकर उत्तर कोरिया का नया कानून पूरी दुनिया के लिए एक चिंता की बात है वही संयुक्त राज्य महासचिव एंटोनियो गुटिएरेज़ ने भी परमाणु हाथियारो के प्रति उत्तर कोरिया के कानूनों को लेकर गंभीर चिंता जतायी है। 

फ्रांस की तरफ से जारी बयान में उत्तर कोरिया के फैसला को अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को खतरा बताया है। 

इससे पहले किम जोंग ने यह चेतावनी दी थी अमेरिका या किसी देश से धमकी  मिलाने पर अपने परमानु हथियारो का सकरिया रूप से इस्तमाल करने पर संकोच नहीं करेगा, अब कानून को लेकर किम जोंग के एलान से चिंता बढ़ गई है

गौर हो की कोई भी देश अपनी मर्जी से जब चाहे किसी दूसरे  देश पर परमानु हमला नहीं कर सकता है, परमाणु हमला करने से पहले लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता  है।  हर देश में इसकी अलग प्रक्रिया  होती है

भारत में परमाणु संबंधित मसले से जुड़े सारे काम परमाणु यौगिक प्राधिकरण करती है जब परमाणु हमले से जुड़े किसी फैसला की बात होती है तो ये अधिकार पूरी तरह प्रधानमंत्री के पास होता है।

पीएम के पास एक स्मार्ट कोड होता है यह मिलने के बाद ही परमाणु टीम परमानु हमले की तयारी कर कर सकती है कोड को शेयर करने से पहले प्रधानमंत्री पूरे मंत्रीमंडल और विशेषग्यो से चर्चा करने के बाद ही फैसला करते हैं

लेकिन किम जोंग उन ने इस  कानून को पास कर दुनिया की टेंशन जरूर बढ़ा दी है संयुक्त राज्य महासचिव एंटोनियो गुटिएरेज़ ने प्योंगयांग से स्थिर शांति और कोरियाई के पूर्व सत्यपन योग्य परमानु नीतिकरण के लिए प्रमुख दलो के साथ बात की है। 

एंटोनियो गुटेरेस का मनाना है की उत्तर कोरिया का यह कानून बेहद ही चिंता करने वाला है। 

Kumar Nishant

One thought on “Kim Jong Un के इस कानून से क्यों डर रही है पूरी दुनिया ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top