Home » गजब हो गया ! लाखो की कीमत के नोट पानी में पड़े पड़े बेकार।

गजब हो गया ! लाखो की कीमत के नोट पानी में पड़े पड़े बेकार।

गजब हो गया ! लाखो की कीमत के नोट पानी में पड़े पड़े बेकार

लोग बैंको में पैसा जमा करते है लेकिन उत्तर प्रदेश के कानपुर  में बैंक पे ही नोट को सड़ाने  का आरोप लग गया  मामला कानपुर स्थित  पंजाब नेशनल बैंक स्थित  पाण्डु नगर शाखा का है। यहाँ लाखो के नोट पानी में पड़े पड़े बेकार हो गए  इसका पता चला तो बैंक के चार अधिकारीयों  को ससपेंड कर दिया गया। 

रिपोर्ट के मुताबिक  पाण्डु नगर के पंजाब नेशनल बैंक के शाखा  पे लोगो का पैसा लापरवाही से रखने  का आरोप लगा है  बताया जा रहा है की  3  महीने पहले  बैंक में जमा  42  लाख रुपए  कीमत के नोट पानी में चले गए थे  दरअसल ज्यादा नोट होने की वजह से नोटों को बक्से में भर के रखा गया था  बाद में बक्से में किसी तरह पानी चला गया था  ये कैसे हुआ किसी को नहीं पता। 

PNB ने कैसे किया इतना बड़ा ब्लंडर ?

लापरवाही यही पे ख़तम नहीं हुई  बैंक के कर्मियों ने चैक किया तो देखा की आते सुख गए है लेकिन उन्होंने  ऊपर ऊपर ही चेकिंग की निचे चेक नहीं किया  जहा पानी से आयी सीलन के वजह से  नोट ख़राब होते चले गए  कुछ समय बाद भारतीय रिज़र्व बैंक  की एक टीम  बैंक रंच के निरिक्षण के लिए आयी  इसी दौरान नोटों की चेकिंग हुई तो पता चला की  42  लाख रूपये के नोट साद चुके है। 

रेलवे बैंक की टीम के जाँच के बाद मामला ऊपर के अधिकारीयों तक भेजा गया  इसके बाद पहिए एक टीम जाँच करने ब्रांच में आयी  इस जानवः के बाद पंजाब नेशनल बैंक के भी विजिलेंस टीम ने जाँच शुरू की  आखिर नोटों की देख रेख सही तरीके से क्यों नहीं की गयी।  

सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट  के बाद  पंजाब नेशनल बैंक के बड़े अधिकारीयों ने  शाखा के चार बड़े अधिकारीयों को ससपेंड कर दिया  जिसमे बैंक के सीनियर  मैनेजर देवी शंकर  , मैनेजर  आसाराम , चेस्ट अफसर  राकेश कुमार और वरिष्ठ प्रबंधक भास्कर कुमार भार्गव शामिल है। 

रिपोर्ट के मुताबिक  मामले पे पंजाब नेशनल बैंकके अधिकारीयों  की प्रतिक्रिया जानने के लिए संपर्क किया गया था लेकिन  कोई फ़िलहाल बात करने लो त्यार नहीं है , पंजाब नेशनल बैंक के सर्किल हेड को भी फ़ोन किया गया  लेकिन उन्हीने वि फ़ोन रिसीव नहीं किया 

Kumar Nishant

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top