Liger : फिल्म Liger के प्रमोशन में Vijay Devrakonda को चप्पल में देखकर Ranveer Singh ने उड़ाया मजाक।
फिल्म Liger जो की Vijay Devrakonda एंड Ananya Panday का एक South Indian Based फिल्म है जो जल्द ही रिलीज़ होने वाला है।
लेकिन जब से इस फिल्म का ट्रेलर youtube पर रिलीज़ हुआ है, ये ट्रेलर काफी चर्चा में है। और Vijay Devrakonda को कौन नहीं जनता है।
इन्होने काफी हिट फिल्म दिए है जैसे अर्जुन रेड्डी, वर्ल्ड फेमस लवर जैसे बहुत सरे फिल्म है, Liger में Vijay Devrakonda का किरदार एक फाइटर का है। और Ananya Panday का किरदार भी काम नहीं है।
इस फिल्म में Ananya Panday और Vijay Devrakonda एक साथ परदे पर नजर आएगी। और दर्शको को बेहद पसंद भी आयेगा।
Vijay Devrakonda को चप्पल में देखकर Ranveer Singh ने उड़ाया मजाक।
हाल ही में हुए फिल्म Liger के प्रमोशन में बॉलीवुड के फेमस एक्टर Ranveer Singh भी थे। और इस प्रमोशन में Vijay Devrakonda अपने देसी लुक में थे, और इतना ही नहीं Vijay Devrakonda चप्पल पहन कर आये थे।
Ranveer Singh ने Vijay Devrakonda का मजाक उड़ाते हुए कहा की जॉन इब्राहिम के बाद अगर किसी को अपने फिल्म के प्रमोशन में चप्पल में देखे है तो वो तुम हो।
और मुझे लगता है मै, तुम्हारे फिल्म के प्रमोशन में नहीं बल्कि तुम मेरे फिल्म के प्रमोशन में आये हो। जिसपर Vijay Devrakonda ने एक प्यारी सी मुस्कान देकर जबाब दिया।
Ananya Panday का एक डायलॉग भी viral हो रहा है “Stay Away From My Vijay”.
Vijay Devrakonda ने क्या कहा चप्पल के बारे में।
Vijay Devrakonda ने चप्पल के बारे में बताते हुए कहा की वो Simple रहने की कोशिश कर रहे थे फिल्म के प्रमोशन में क्योकि फिल्म में भी उनका किरदार कुछ ऐसा ही है।
इनका कहना हुआ की जो किरदार फिल्म में है वही किरदार फिल्म के प्रमोशन में भी होना चाहिए इसलिए वो चप्पल पहन कर आये थे।
आपकी क्या राय है कमेंट में जरूर लिखे, धन्यबाद।