एक बार फिर से कोरोना ने देश और दुनिया पर अपना असर डालना सुरु कर दिए है। पिछले कुछ दिनों में भारत समेत दुनिया के कई अलग अलग देशो में कोरोना के कई केसेस (cases) मिले है। देशभर में कुल कोरोना के मामलों का आंकड़ा बढ़कर 4 करोड़ 39 लाख 20 हजार 451 हो गया है। और साथ ही साथ कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5 लाख 26 हजार 110 हो गया है।
भारत में कहा पर कितने केस
भारत में 24 जुलाई को 20,279 नए केस दर्ज किए गए थे। जबकि 36 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो गई थी। अगले दिन 25 जुलाई को कोरोना के 16 हजार 866 नए मामले मिले थे, जोकि 24 जुलाई की तुलना में 16.8 फीसदी कम थे।
वर्तमान समय में भारत के तमिलनाडु राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव केसेस है। तमिलनाडु में लगभग 1910 एक्टिव केसेस है। इसके साथ ही 1700 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर केरल है। इसके बाद पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य शामिल है।
भारत के आलावा कई अलग देशो में भी कोरोना ने काफी बुरा असर डाला है। ब्रिटेन, इंडोनेशिया और रूस जैसे देशों में कोरोना ने फिर से डर का माहौल बना डाला हैं। हालांकि दुनिया भर में सभी देशों में कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए लोगो को वैक्सीन भी लग चूका है। मगर िर भी कोरोना की नयी लहर के काफी लोगो की जान जा चुकी हैं।
दुनिया भर में कहा कहा है कोरोना का कहर

जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक दुनियाभर में कोविड के संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीन की 3.59 अरब से अधिक डोज दी जा चुकी है। कोरोना महामारी के ख़िलाफ़ इतने बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलने के कारन भी कोरोना पर अब तक पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है।
एक समाचार एजेंसी रॉयटर की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के चौथे सबसे अधिक आबादी वाले देश इंडोनेशिया में साल के पहले छह महीनों में महामारी से डॉक्टरों की मौतें तेजी से बढ़ी हैं। इंडोनेशिया में कोरोना का नया वैरिएंट डेल्टा वैरिएंट कहर बरपा रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार इंडोनेशिया में 1 जुलाई से 17 जुलाई के बीच 114 डॉक्टरों की मौत कोरोना से हुए है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञ के अनुसार इंडोनेशिया कोरोना महामारी का नया केंद्र हैं। इंडोनेशिया में सिर्फ पिछले रविवार को कोरोना वायरस के 44,721 नए मामले सामने। जिसमे से 1,093 लोगों की मौत हो गई। इंडोनेशिया के तरह ही ब्रिटेन, ब्राजील और रूस का भी हाल बेहाल है।