दिग्गज आईटी कंपनी का भी बुरा हाल सेलेक्ट करने के बाद भी भर्ती में हो रही देरी।
भारत में बड़ी आईटी कंपनियां नए कर्मचारियों की ऑनबोर्डिंग प्रक्रियां को टाल रही है , पहले कपजेमिनी (Capgemini ) उसके बाद विप्रो (Wipro) ऐसा कर रहे थे लेकिन अब एचसीएल (HCL) इनफ़ोसिस (Infosys)और टेकमहिंद्रा (Tech Mahindra) भी अब ऑनबोअर्डिंग को ताल रहे है।
आईटी सेक्टर इन दिनों चर्चा में है हर दिन आईटी जगत से नयी नयी खबरे निकल कर सामने आ रही है मूनलाइटिंग (Moonlighting) और दी ग्रेट रेसिग्नेशन (The Great Resignation ) विवादों के बेच आईटी जगत में एक नया मामला सामने आया है. बड़ी आईटी कंपनियां नए कर्मचारियों के ोबोअर्डिंग प्रक्रिया को लगातार टाल रही है.
कैंडिडेट्स में है चिंता की लहर
कुछ दिनों पहले खबर थी की कुछ कम्पनियाँ ऐसा कर ऋ है पर अब टेक प्रोफेशनल्स ने अपने अनुभव से ये बताया की जनि मणि दिग्गज कमपनीज़ जसी की टेकमहिंद्रा , एचसीएल जैसे कपनियां भी ऐसा कर रही है जिसके कारन प्रोफेशनल्स को मानसिक और वित्तयी तनाव का सामना करना पद रहा है।
सिलेक्शन होने के बाद भी देरी
जॉब के लिए कैंडिड्स्टेस से पूछे जाने पर बताया की उन्हें बड़े कपनियां जैसे की कपजेमिनी , टेकमहिंद्रा जैसी कैनिएस से ऑफर मिले जो की पिछले साल सितम्बर के महीने में ही मिले थे एक साल से ज्यादा का समय बीत चूका है लेकिन कंपनियां लगातार ऑनबोअर्डिंग की तारीख को बढ़ाते जा रही है. जिसके कारन कैंडिडेट्स का एक साल पूरा समय बर्बाद हो चूका है।
प्रक्रियां में देरी के कारण उन लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिन्हे अपना एजुकेशन लोन चुकाना है। लेकिन जोइनिंग डेट लगातार बढ़ाए जाने के वजह से कैंडिडेट्स असमंजस में है की उनकी नौकरी वाकई में लगी भी है या नहीं।
कंपनियां दे रही सिर्फ दिलासा
कमपनीज़ से संपर्क करने पर कैंडिडेट्स को कंपनियां कहती है की ‘ वो अपने बिज़नेस के ज़रूरत जोइनिंग की डेट दे रहे है कम्पनियो ने ये भी बताया जोइनिंग डेट से 2 से 3 हफ्ते पहले जोइनिंग कम्युनिकेशन भेजा जाएगा कई कैंडिडेट्स के द्वारा यही यही आरोप लगे उन्हें सिलेक्शन हुए बिट चूका है लेकिन ऑबोअर्डिंग प्रकतिया अभी भी बाकि है।