Home » Character Certificate Format Hindi | Format of Character Certificate

Character Certificate Format Hindi | Format of Character Certificate

Character Certificate हमारी ज़िन्दगी का एक बहुत ही अहम् दस्तावेज है। चाहे हमें किसी School या College में Addmission लेना हो या किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए। Character Certificate हर जगह जरूरी परता है। हमारे इस Character Certificate Format Hindi लेख में मैंने Character Certificate के फॉर्मेट के बारे में बताया है। Character Certificate बनाने के लिए हमें जो Form भरना होता है उसका फॉर्मेट क्या होता है। 

Character Certificate Format Hindi

चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के लिए जिस फॉर्मेट का जरुरत होता है, वो कुछ इस तरह का होता है। 

यह प्रमाणित किया जाता है कि श्री/श्रीमती/कुमारी. . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . पुत्र/पुत्री/पत्नि श्री . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . निवासी. . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . को जन्म से/. . . . . . . . . . .वर्षों से व्यक्तिगत रूप से जानता हूॅं। मेरी जानकारी में इनका चरित्र उत्तम है।
श्री/श्रीमती/कुमारी . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . से मेरा कोई सम्बन्ध नहीं है। मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूॅं।

दिनांक. . . . . . . . . . . . . .

जारीकर्ता हस्ताक्षर
………….

Format Of Character Certificate In Hindi
Format Of Character Certificate In Hindi

Character Certificate Format English

Certified that Mr/Ms . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . son/daughter/wife of Shri . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . is well known to me since last . . . . . . . . . . . years and . . . . . . . . . . . . . months. To the best of my knowledge and belief, he/she bears a good moral character and has nothing which debars his/her suitability for Government Job. Mr/Ms.. . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . is not related to me.

I wish him/her all the success in his/her life.

Date . . . . . . . . . . . . .

Place . . . . . . . . . . . . .

Sign With Seal…….

Format Of Character Certificate In English
Format Of Character Certificate In English

Charitra Praman Patra Pdf

अगर आप Charitra Praman Patra Pdf Download करना चाहते है, तो निचे दिए हुए link पर क्लिक करके कर सकते है। 

Character Certificate Format Pdf In Hindi

(Charitra Praman Patra) Character Certificate Format-Hindi

(Charitra Praman Patra) Character Certificate Format Pdf In English 

Character Certificate Format-English

चरित्र प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कैसे करे?

चरित्र प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया आमतौर पर निम्नलिखित तरीके से होती है। यह तरीका देश और क्षेत्र के अनुसार थोड़ा भिन्न हो सकता है, लेकिन आमतौर पर इसे निम्नलिखित कदमों के माध्यम से पूरा किया जा सकता है। 

  • सबसे पहले Character Certificate Format Hindi या English में डाउनलोड करे। 
  • उसके बाद उस फॉर्म को भरकर और साथ में जरूरी दस्तावेज़ सम्मिलित करके अपने नजदीकी राज्य सरकार अधिकारी के कार्यालय में जमा कर दे। 
  • फॉर्म में दी गयी जानकारी के सत्यापन के बाद उस अधिकारी के द्वारा आपका Character Certificate जारी कर दिए जायेगा। 

Online चरित्र प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कैसे करे?

अगर आप Character Certificate के लिए Online apply करना चाहते है तो, आप गवर्नमेंट की वेबसाइट से कर सकते है। Government ने Online Character Certificate बनवाने के लिए एक Website भी जारी कर रखा है। यह वेबसाइट है लोक सेवाओ का अधिकार। इस वेबसाइट में जाने के बाद बाए तरफ आपको गृह विभाग का सेक्शन मिलेगा वह पर चरित्र प्रमाण पत्र के लिए Apply करने का Option उपलब्ध रहता है। 

Character Certificate के लिए आवश्यक दस्तावेज

Charitra Praman Patra बनाने के लिए आपको कुछ Documents की जरूरत पड़ती है। वो Documents निम्लिखित है। 

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • वोटर कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट

FAQs About Character Certificate 

Charitra Praman Patra क्या होता है ?

Character Certificatae या चरित्र प्रमाण पत्र एक प्रकार का Doument होता है, जो ये प्रमाणित करता है ही यह वयक्ति उत्तम चरित्र का है।

Charitra Praman Patra का फॉर्म कहाँ मिलेगा ?

हमारे इस पोस्ट में मैंने Character Certificate Format Hindi and English दोनों को Download करने का लिंक दिए है। 

Character Certificate बनाने के लिए कौन कौन से Document लगते है ?

आवेदक का आधार कार्ड, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट। 

Character Certificate बनवाने के लिए Official Site क्या है ?

चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए Official Site है। 

Conclusion

हमें आशा है आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया होगा। ऐसे ही अनेक पोस्ट पढ़ने और उनसे कुछ जानकारी प्रताप करने के लिए हमरे साथ जुड़े। और इस पोस्ट पर अपना सुझाव Comment Section में दे। 

Navin Sinha

Hello there! I am NAVIN, the creative soul behind this vibrant blog where words come alive and ideas take flight.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top