BIG BOSS 16 PROMO OUT : इस बार खुद खेलने आ रहे है बिग बॉस।

BIG BOSS 16 PROMO OUT : इस बार खुद खेलने आ रहे है बिग बॉस।

बिग बॉस 16 का प्रोमो वीडियो रिलीज हो ही गया और सलमान खान का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है शो का पहला प्रोमो वीडियो सामने आते ही ये खूब वायरल हो रहा है एक तरफ जहां लोग सलमान खान को देख खुश हो रहे हैं

आखिर शो को वो ही होस्ट करेंगे वही बिगबॉस 16 का प्रोमो भी अपने प्रोमो से बिलकुल अलग नजर आया, प्रोमो वीडियो में जिस तरह से सलमान  एक -एक  बात को कहते हैं  उसे लोगों का खूब ध्यान खिचा है,

सलमान खान ने बिग बॉस को लेकर  क्या कहा ?

 प्रोमो में सलमान कहते हैं :

“15 साल से बिग बॉस ने सब का खेल देखा इस बार बिग बॉस अपना खेल दिखायेंगे सुबह  होगी  लेकीन    आसमान में चांद दिखेगा , ग्रेविटी उड़ेगी  हवा में और घोड़ा चलेगा सीधी चाल परछाई भी छोड़ देगी  साथ खेलेगी अपना खेल क्योंकि इस बार बिगबॉस खुद ही खेलेंगे”

सलमान खान ने जिस तारिके से सीजन में हर चीज की अलग बात होने की बात कहीं उससे साफ है की इस बार के सारे नियम कानून बहुत ही अलग होंगे प्रोमो में जिस तारिके से सलमान ने एक बात कही है अब वो लोगों में उत्साह बढ़ाने वाले हैं के साथ साथ

काई सवाल भी खड़े कर रहा है की आखिर  परछाई चांद और घोड़े वाली बात के पीछे  का राज क्या है।

आखिर परछाई क्यों नहीं दिखेंगी क्या ऐसा वाकई  शो  में होगा भी या  फिर क्यूरियोसिटी पैदा  करने के लिए कहीं गई है शो के साथ

चांद का क्या कनेक्शन होने वाला है सलमान ने जो घोड़े की सीधी  चलने की बात कहीं उसका क्या मतलब है।

क्या होगा बिग बॉस 16 की थीम के अंदर ?

जैसे की खबरों में कहां जा रहा है बार शो की थीम एक्वा होगी इसकी तस्वीरें भी कुछ दिन पहले खूब वायरल हुई थी जिसमे  शो के अंदर की झलक देखने को मिली थी ऐसे में क्या प्रतियोगी को पूरी तरह से पानी के अंडरवाटर  का एहसास दिलाया जाएगा जिसमे न दिन न रात का पता चलेगा ,यह भी सामने आया है की बार गार्डन एरिया नहीं होगा प्रतियोगी को बहार का कुछ भी माहोल पता नहीं चल पायेगा

वही जिस तारिके से चांद वाली बात कहीं गई है क्या उसका कनेक्शन प्रतियोगी के सोने के नियम से तो नहीं जुड़े हुए हैं वैसे भी बिग बॉस में प्रतियोगी के सोने का नियम बहुत ही निर्धारित होता है ऐसे में क्या बार उनके सोने के नियम में बड़ा है बदला किया जाएगा

क्या होगा बिग बॉस 16 के घर में ?

जिस तरह से घर में हर बार प्रतियोगी का मुकबाला एक दसरे से होता है टीम बनाई जाती है और फैसला भी उन में से चुने हुए कप्तान के द्वारा किया जाता है ऐसे में क्या बार फैसला पूरी तरह से बिग बॉस की होगी

जिस्में भी सुनेंगे बिग बॉस और जो भी टास्क है उसे पूरी तरह से उनकी नजर भी रहेगी

खबर में तो यह तक कहां जा रहा है इस बार बिग बॉस के दो घर होने वाले हैं जहाँ प्रतियोगी को कई पराओं   से गुजरना होगा औरउसके बाद घर तक एंट्री लेनी होगी।

नए प्रोमो के आने से या तो सामने आ चुका है की 16 सीजन हर तारिके से अलग होने वाला है जिसने  लोगों की क्यूरियोसिटी को भी कफी ज्यादा हाई कर दिया है

Leave a Comment