Home » Akshara Singh : शिल्पी राज के बाद अब अक्षरा सिंह का MMS हुआ Viral.

Akshara Singh : शिल्पी राज के बाद अब अक्षरा सिंह का MMS हुआ Viral.

Akshara Singh : शिल्पी राज के बाद अब अक्षरा सिंह का MMS हुआ Viral जाने पूरी सच्चाई.

हर रोज सोशल मीडिया पर कोई ना कोई वायरल होते रहता है। कोई अपने अच्छे कामों की वजह से वायरल होता है तो कोई अपने बुरे कामों की वजह से। 

और अगर बात करें भोजपुरी इंडस्ट्री का तो यहां लोग अच्छे कामों की वजह से कम और बुरे कामों की वजह से वायरल ज्यादा होते हैं।

अगर आपको नहीं पता तो हम बता दें कि कुछ दिन पहले शिल्पी राज जो कि एक फेमस भोजपुरी सिंगर है उसका भी एमएमएस वायरल हुआ था ।

और अब अक्षरा सिंह के एम एम एस वायरल होने की खबर सामने आ रही है।

Akshara Singh : अक्षरा सिंह का MMS हुआ Viral रियल और फेक ?

अक्षरा सिंह का MMS हुआ Viral रियल और फेक
अक्षरा सिंह का MMS हुआ Viral रियल और फेक

अगर बात करें अक्षरा सिंह की तो यह एक भोजपुरी एक्ट्रेस के साथ-साथ एक फेमस सिंगर भी है और बिहार और यूपी के दिलों पर राज करते हैं।

अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती है। इश्क में पागल होने की खबर सामने आ रही है हालांकि बहुत सारे यूट्यूब चैनल वालों ने यह साबित किया है कि अक्षरा सिंह ही है।

अक्षरा सिंह के तरफ से कोई रिएक्शन अभी तक देखने नहीं मिला है। और हमारी रोलिंग न्यूज़ भी यह पुष्टि नहीं करती है यह अक्षरा सिंह का ही m.m.s. है।

अगर बात करें सोशल मीडिया की तो यहां अच्छे चीज कम और बूढ़े चीज ज्यादा वायरल होते हैं।

हालांकि हुआ यह है कि अक्षरा सिंह का एक पुराना वीडियो है जिसमें अक्षरा सिंह रोते हुए कुछ कह रही हैं और इस वीडियो को लोग यह समझ के वायरल कर रहे हैं कि अक्षरा सिंह के एमएमएस वायरल होने के बाद यह वीडियो सामने आई है।

Akshara Singh : अक्षरा सिंह का MMS हुआ Viral सच्चाई।

तो हम बता दें आपको कि यह वीडियो 2 साल पुराना है। आपसे निवेदन है कि इस तरह के वीडियो को आप वायरल ना करें जब तक आपको सच्चाई का पता नहीं चल जाता।

अक्षरा सिंह को भोजपुरी का क्वीन कहा जाता है और ऐसे में इसके खिलाफ गलत चीजें वायरल करना अच्छी बात नहीं है।

बाकी आपकी राय क्या है कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें । इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद मिलते हैं आपसे अगले पोस्ट में ।

RulingNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top