Home » आरती झूठ बोल रही या उसकी दादी। जानिए नया खुलाशा। 

आरती झूठ बोल रही या उसकी दादी। जानिए नया खुलाशा। 

आरती झूठ बोल रही या उसकी दादी। जानिए नया खुलाशा। 

 जब आरती से पूछा गया की उसका छोटा भाई और उसकी दादी निरदोस है तब आरती ने भी हां बोला लेकिन आरती की दादी उल्टा उसपे इंजाम लगा रही है ।

देखिए आरती की दादी आरती और छोटू के बारे में किया कहा। 

जब आरती की दादी से पूछा गया की उस रात आरती की भाभी फ़ोन करके  छोटू को बोलाई थी । तब उसकी दादी ने कहा की आरती की भाभी ने छोटू को फ़ोन कर के नहीं बुलाया था, पर आरती बोल रही है की उसकी भाभी ने उसके प्रेमी को फ़ोन कर के बुलाया था । अब इस समें कौन सच बोल रहा है आरती या उसकी दादी ।

और तो और लोग ये भी कह रहे की आरती की भाभी के पास उस वक्त फ़ोन भी नहीं था । उसकी दादी ये भी बोल रही थी की आरती उसे प्यार करती थी वो घर छोर कर भी जा सकती थी ।

किया आरती के भाई और चाचा ने मार डाला छोटू को ।

आरती की दादी ने बोला की आरती रात के दो बजे आपत्ति जनक इस्थिति में पाई गयी । जब आरती की दादी से पूछा की किया आप के बच्चों ने छोटू मारा था तब उसकी दादी ने बोला की उसे के बेटे और पोते ने छोटू को थप्पड़ मारे और उसे रूम को बंद कर के उसमें ताला लगा दिया,और आरती की दादी ने कहा की उनका बीटा सत्संगी था ।

दादी का कहना है की आरती उसके ही घर वालो को फसा रही है और लोग कह रहे है की जो बेटी अपने ही माँ-बाप की नहीं होही वो और किसी की किया हो गी । 

आरती ने अपने ब्यान में  

आरती से पूछा गया की उसकी दादी बोल रही थी की उसकी भाभी के पास फ़ोन नहीं था और छोटू को फ़ोन करके आरती ने बुलाया न की उसकी भाभी ने तब आरती ने कहा की वो सब झूट बोल रही है फ़ोन उसकी भाभी ने ही किया और उसी मोबाइल से किया उसकी भाभी अपने मइके भी उसी के फ़ोन से करती थी । 

RulingNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top