Home » युवा : आजकल के युवा पीढ़ी गलत चीजों में भटका रहे हैं अपना मन।

युवा : आजकल के युवा पीढ़ी गलत चीजों में भटका रहे हैं अपना मन।

आजकल युवा पीढ़ी पढ़ाई लिखाई छोड़कर गलत चीजों में भटका रहे हैं अपना मन। 

जी हां, आजकल के युवा पीढ़ी वर्ग के बच्चे पढ़ाई लिखाई में मन ही नहीं लगा रहें, उनकी कोई भी गतिविधियां पढ़ाई लिखाई के क्षेत्र में अपना परचम नहीं लहरा रहे है।

आजकल के युवा वर्ग पीढ़ी को गलत लत लगने के निम्नलिखित कारक हैं 

सोशल मीडिया का अत्यधिक उपयोग। 

आजकल के युवा पीढ़ी सोशल मीडिया का उपयोग बहुत ही अधिक कर रहे हैं जिनके कारण उन्हें समय का पता ही नहीं चल पाता है और नींद भी पूरा नहीं हो पाता है जिसके कारण उन्हें बहुत तरह की बीमारियों का शिकार होना पर जाता है।

सोशल मीडिया के कारण किडनैपिंग के मामले भी काफी बढ़ रहे हैं जिनके अंतर्गत बच्चों की किडनैपिंग का मामला सामने आ रहा है।

नशे की आदत। 

मादक पदार्थों के नियमित सेवन को नशाखोरी कहा जाता है।जब कोई व्यक्ति प्रतिदिन मादक पदार्थ का सेवन करता है तो वो व्यक्ति नशा का आदि हो जाता है।प्रतिदिन नशे का सेवन करने से किसी भी व्यक्ति की मानसिक , शारीरिक अर्थात सर्वांगीण स्थिति डगमगा जाती है , जो की कई तरह की बीमारियों के शिकार होने में अपनी सम्पूर्ण भगीदारिता निभाती है।

अतः नशे की आदत को छोड़ना ही हमारे लिए, हमारे परिवार के लिए, हमारे समाज के लिए , हमारे देश वो राष्ट्र के लिए लाभदायक है।

मोबाइल फोन में चिपकना। 

जहां मोबाइल फोन के बहुत सारे फायदे हैं, वहीं उसके बहुत नुकसान भी हैं।आजकल लोग पूरी तरह से मोबाइल फोन का आदि हो गया है, मनुष्य ने मोबाइल फोन को अपने जीवन का एक अभिन्न अंग बना लिया है।मोबाइल फोन से निकलने वाली रेडियेशन मानव के लिए बहुत ही हानिकारक है।इसके ज्यादा उपयोग से हार्ट रोग , डायबिटीज , ब्लड प्रेशर आदि जैसे बहुत सारी बीमारियां हो सकती है जो की मानव जीवन के लिए बहुत ही घातक है।

अतः हमें मोबाइल फोन को उतना ही उपयोग में लाना चाहिए जितना की जरूरत हो।जरूरत से ज्यादा होने पर यह केवल और केवल नुकसानदेय ही है।

दोस्तों के साथ चील। 

हमारे जीवन में हमारे दोस्त बहुत खास होते हैं, वो बहुत ही अधिक मायने रखते हैं हमारे लिए।ऐसा कहा जाता है की एक सच्चा दोस्त हमारे जीवन में सफलता के करी मार्ग को प्रशस्त करने में हमारी बहुत मदद करता है।परंतु आजकल के युवा वर्ग पता नहीं क्यों पर दोस्तों का हमेशा गलत ही इस्तेमाल करते रहते हैं।उन्हें सही राह दिखाने की जगह और भी ज्यादा गलत राह पर लेकर जाते हैं, उनके साथ पार्टी करते हैं, चील करते हैं और भी बहुत कुछ।

माना की दोस्तों के साथ पार्टी , चील , एंजॉय सबकुछ करना चाहिए परंतु उतना भी नहीं जिससे की समय का सदुपयोग के बजाय उसका दुरुपयोग होने लगे।

अतः सबों को अपने अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए समय का हमेशा ही सदुपयोग करना चाहिए।

प्यार में फेल। 

अपने आस परोस में अक्सर ऐसा सुनने को मिलता है की उस लड़के का ब्रेकअप हो गया और उसने गलत कदम उठा लिया, सोसाइट  कर लिया, प्यार में फेल हो गया।

परंतु ये सब बिलकुल गलत बात है।ऐसा किसी को भी नहीं करना चाहिए।प्यार में फेल हो जाने से सोसाइटी करने की बजाय अपने करियर पर फोकस करना चाहिए, जिनसे की वो एक अच्छा इंसान बन सके, इस मुकाम तक पहुंच सके जिससे की उसे छोड़ कर जाने वाले को भी उसे देख कर पछताना पड़े, सोचना परे की काश … मैंने उसे छोड़ा नहीं होता , तो आज का नजारा कुछ और ही होता।

अतः हमें इन सब चीजों को भूल कर हमेशा समय का सदुपयोग करना चाहिए और अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए एक अच्छी राह चुनकर उसे पाने के लिए करी मेहनत करनी चाहिए , जो की हमारे समाज, राष्ट्र वो देश के लिए बहुत ही सम्मान वो गर्व की बात है।

Sonam Kumari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top