5G in India : PM मोदी बोले अब बनेगा “आत्मनिर्भर इंडिया।
प्रधानमंत्री ने इंडियन मोबाइल कांग्रेस (IMC 2022 ) के छठे एडिशन में 5G सर्विस को लांच किया। जिसके पहले फेज में 13 शहर जिसमे बेंगलरू,चंडीगढ़, दिल्ली ,गांधीनगर ,जामनगर ,चेन्नई ,गुरुग्राम ,कोलकाता, लखनऊ, पुणे और मुंबई में 5G कनेक्टिविटी होने वाली है।
जिसके अगले चरण में देश के हर हिस्से में 5G कनेक्टिविटी को बढ़ाया जाएगा। IMC 2022 एक 4 दिवसीय कार्यक्रम है जो की 4 अक्टूबर तक चलने वाला है. IMC 2022 को आप लाइव इसके ऑफिसियल एप्लीकेशन पे भी देख सकते है। IMC कार्यक्रम की शुरुवात पहली बार 2017 में की गयी थी.
कोरोना के वजह से पीछे 2 साल से इसका आयोजन वर्चुअल किया जा रहा था। IMC 2022 को सम्बोधित करते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा मौजूदा समय से तेज़ी से भागती दुनिया में भारत को आगे बढ़ने से कोई नही रोक सकता आगे बढ़ना हमारा अधिकार है भारत और हम भारतीय इससे काम में समझौता नहीं कर सकते। 4 इंडस्ट्रियल रेवोलुशन का नेतृत्व भारत करेगा।
मोदी जी ने कहा.
5G का रोलियत भारत के दूरसंचार इतिहास में कोई सामान्य घटना नहीं है यह भारत के आकांशाओ और उम्मीदों को अपने कहदे पर उठाए हुए है. 5G के साथ भारत सबका डिजिटल साथ सब का डिजिटल विकास की तरफ अपना मज़बूत कदम बढ़ाएगा।
Historic day for 21st century India! 5G technology will revolutionise the telecom sector. https://t.co/OfyAVeIY0A
— Narendra Modi (@narendramodi) October 1, 2022
भारत में शुरुवात भले ही थोड़ी देर हुई हो , लेकिन हम दुनिया की तुलना में सबसे ज्यादा गुणवत्ता वाली 5G सेवाओं को शुरू करेंगे। आगे प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा आज मैं हमारे देश के हर शहर हर तहसील में दिसंबर 2023 तक jio की प्रतिबद्धता को दोहराना चाहता हूँ। jio की ज्यादातर 5G भारत में डेवेलप की गयी है और इसलिए इसपर आत्मनिर्भर भारत की मुहर लगायी गयी है।
टेक्नोलॉजी सेक्टर में आएगी क्रांति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की ये ये दुनिया में २१ वि सदी का सबसे बड़ा क्रांति है जिसके वजह से टेक्नोलॉजी सेक्टर में भी क्रांति आएगी और तकिणकी छेत्र में निर्भता काम हो जाएगी 5G के आने से इंटरनेट की स्पीड में 10 गुना से भी ज्यादा होगा और बच्चे इस नए दौर का हिस्सा बनेंगे।
इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2022 के शुभारम्भ सभा को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के प्रगति मैदान में सम्बोधित कर रहे है , इस दौरान मंच पर केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव औररिलायंस के चेयरमैन मुकेश अम्बानी भी मौजूद थे.