Home » 21 दिन के लिए बंद होने जा रहे है बैंक निबटाले अपना ज़रूरी काम।

21 दिन के लिए बंद होने जा रहे है बैंक निबटाले अपना ज़रूरी काम।

21 दिन के लिए बंद होने जा रहे है बैंक निबटाले अपना  ज़रूरी काम।  

अक्टूबर में 21 दिन बंद रहेंगे बैंक ऐसे में फटाफट निपटले अपना ज़रूरी काम अगला महीना त्योहारों का महीना है। अगर आप भी त्यौहार के महीने में बैंक से जुड़े काम करने वाले है तो जान ले अक्टूबर 2022 में नवरात्र दशहरा समेत कई सरे त्यौहार पड़ रहे है।  

ऐसे में अक्टूबर महीने में कई दिन लगातार बैंक बंद रहने वाले हैं ऐसे में अगर आपको ज़रूरी काम करने है है तो उसे निपटा ले  भारतीय रेसवे बैंक ने अक्टूबर महीने के लिए आधिकारिक बैंक छुट्टी की सूचि जारी की है। 

Sukesh के चक्कर में फंसी Nora fatehi की अनसुनी कहानी ? 

जिसके मुताबिक अगले महीने अक्टूबर में 21 छुट्टियां  है इस दौरान भारत के कई शहरों में लगातार बैंक बंद रहेंगे इस  21 दिन की छुट्टी में साप्ताहिक छुट्टी भी शामिल है। रिज़र्व बैंक के गाइडलाइन के मुताबिक रविवार के साथ साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते है।  

हालाँकि देश भर के सभी बैंक 21 दिन नहीं बंद रहेंगे क्यूँकि रिज़र्व बैंक के तरफ से तय की गयी छुटियाँ कुछ छेत्रिय त्योर पर ही निर्भर करती है यानि कुछ छुट्टियां सिर्फ कुछ राज्यों के लिए ही होती है बाकि अन्य राज्यों में सभी बैंकिंग कार्यो आम दिनों की तरह ही होते रहेंगे।  

 कई  स्थानों पर तो बैंक 5  दिन भी बंद रहेंगे  इसका  मतलब है कुछ राज्यो में बैंक कुछ दिन ही बंद रहेंगे लेकिन  अन्य राज्यों में सभी बैंकिंग कार्य आया दिनों की तरह होते रहेंगे।  

भारतीय रिज़र्व बैंक के द्वारा तय  अगले महीने 3 , 4 , 5 ,6 , 7 ,8 ,13 – 14 ,18 , 21 , 24, 25 – 26 -27  अक्टूबर  की छुटियाँ  नेगोशिएबल इंस्टीटूटिमाल एक्ट के तहत है। 

 बैंको के अधिकतर सेवा ऑनलाइन उपलब्ध है मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग ने ग्राहकों की बहुत सी मुश्किलें आसान कर दी है इसलिए बैंक अवकास वाले दिन अगर आपको कोई  भी बैंक कार्य हो  तो आपको बैंक की ऑनलाइन सेवा की जानकारी ज़रूर ले लेनी चाहिए।  हो सकता है जो बैंक का काम आप करना चाहते है वो ऑनलाइन ही हो जाये। 

हालाँकि अभी भी कई ऐसी सेवाएं है जो बैंक के ब्रांच जाकर ही हो सकती है इसलिए जो भी काम करना हो अगले महीने में जल्द से जल्द निपटा ले कई बार बैंक बंद होने पर ग्राहकों के कई ज़रूरी काम अटक जाते है इसलिए हर बैंक ग्राहक को बैंक की छुट्टियों की जानकारी होनी चाहिए। 

RulingNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top